Message From Manager
शिक्षा का प्रमाण- मात्र ही नहीं अपितु संगी, स्वस्थ एवं
सफल मानव निर्मित करने का माध्यम भी है। शिक्षक इस प्रक्रिया का सबसे
महत्वपूर्ण अंग है। मानव गुरु के द्वारा ही संपूर्ण जगत से जीवन संबंध स्थापित करें
करता है। माता-पिता बच्चे के प्रथम गुरु होते हैं। इसके द्वारा वह अपने व्यक्ति पर सबसे अधिक प्रभाव डालता है
वह शिक्षक ही है। यह कहना सर्वथा उचित है कि शिक्षक की दक्षता, दक्षता एवं मानव संवेदनाएं
सरोकार ही छात्रों पर अमिट प्रभाव डालता है।
शिक्षक का मूल उत्तरदायित्व विद्यार्थियों में जिज्ञासा की प्रवृत्ति का सकारात्मक विकास एवं संरक्षण है।
सहज, सरल एवं वाणी वातावरण ही छात्रों को एक अवन उद्देश्ययुक्त एवं अनु मैट
नागरिक बनाता है। शिक्षक का व्यक्तित्व, उसका समाज एवं जुड़ाव के प्रति दृष्टिकोण, कर्तव्यनिष्ठा एवं अदम्य
छात्रवृत्ति शिक्षा के मूल उद्देश्यों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका है।
हमारे संस्थान में जुड़ाव, पुस्तकालय एवं बहुउद्देशीय चैट अस्थित हैं तथा प्रतिभा,
अंतिम एवं प्रयोगात्मक शिक्षक मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध हैं। छात्रों से जुड़ाव एवं आशा है कि सभी उपलब्ध हैं
संसाधनों का उपयोग अपने स्वस्थ भविष्य के निर्माण के लिए बेहतर से बेहतर तरीके से करने का प्रयास करेंगे।
मुझे विश्वास है कि शिक्षक एवं छात्र अपने प्रयोग एवं शोधों से संस्थान को एक आदर्श मानते हैं
शिक्षण संस्थान की पहचान देने में सफल होंगे।
मेरा हर संभव प्रयास होगा कि शिक्षण कार्य को उत्तम कोटि का निर्माण करने में किसी तरह से असंबद्ध
का अभाव नहीं है।
Manager
Dr. KP Srivastava